27 Sep 2024
PHOTO: Screengrab
राइज एंड फॉल हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. अरबाज पटेल पेंटहाउस से बेसमेंट में आ चुके हैं.
PHOTO: Screengrab
वर्कर बनने के बाद उनकी अनाया बांगड़ संग काफी जम रही है. हाल ही में अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी और अनाया को अरबाज के बारे में बात करते देखा गया.
PHOTO: Screengrab
आकृति और अनाया बात कर रही होती हैं. बीच में अर्जुन आते हैं. इस पर अनाया कहती हैं कि हम लड़कों के बारे में बात कर रहे थे.
PHOTO: Screengrab
अर्जुन अनाया से पूछते हैं कि तुझे कौन सा लड़का पसंद है. आकृति, अरबाज के लिए इशारा करती हैं. इसके बाद अर्जुन और आकृति, अनाया को अरबाज के नाम से टीज करते हैं.
PHOTO: Screengrab
आकृति कहती हैं कि आज तो उसने (अरबाज) इसके लिए मेकअप भी कराया. अर्जुन अनाया से कहते हैं कि वो सिक्सर सीधे बाहर मारता है.
PHOTO: Screengrab
अनाया शरमाती हैं और कहती हैं कि तुम लोग टीवी पर क्या बात कर रहे हो. अर्जुन कहते हैं कि तुम लोगों का हैशटैग बन चुका है.
Video: Instagram @aghorii_edits
अर्जुन ने अनाया से कहा कि वो कल सबसे पहले तेरे से आकर बात करेगा. इसके बाद हुआ भी वही. अरबाज सुबह होते ही सबसे पहले अनाया से बात करने पहुंचे.
PHOTO: Screengrab