फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
5 दिसंबर 2022
बांद्रा की गलियों में भटकती अनन्या पांडे, खाया स्ट्रीट फूड
नव्या नवेली नंदा की तरह अनन्या भी लग्जरी लाइफ छोड़ देसी जिंदगी का मजा लेने निकल पड़ीं.
दोस्तों संग मुंबई के बांद्रा की गलियों में घूमती अनन्या पांडे किसी कॉलेज स्टूडेंट सी लगीं.
अक्सर महंगी कार में घूमने वालीं अनन्या इस बार बांद्रा की सड़कों को एक्सप्लोर करने के लिए पैदल ही निकल पड़ीं.
फोटोज शेयर कर अनन्या ने कैप्शन दिया- रविवार की दोपहर को बांद्रा की सड़कों पर घूमने जैसा कुछ नहीं है.
अनन्या ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ कार्गों पैंट्स मैच किया था, वहीं ब्लू डेनिम कैप भी पहनी थी.
चिक लुक में नजर आई अनन्या ने कानों में इविल आई इयररिंग्स के साथ स्लिंग बैग मैच किया था.
अनन्या की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने इन फोटोज पर रिएक्ट कर लिखा- मुझे भी ले चलो.
अनन्या के इस अंदाज पर फैंस भी फिदा नजर आए. एक यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल डॉल जैसी लग रही हो.
मानना पडे़गा अनन्या के इस छोटे से हैंगआउट ने उनके साथ-साथ फैंस का भी दिन बना दिया.
ये भी देखें
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...