दुल्हन के जोड़े में सजी एक्ट्रेस, बनी 'ड्रीम गर्ल', 13 साल बड़े एक्टर को कर रहीं डेट

4 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे दुल्हन के जोड़े में सजीं धजीं एकदम खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्हें देख कोई भी अपना दिल हार बैठे.

दुल्हन बनीं अनन्या

एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार है ही इतना खास कि आप भी देखते रह जाएंगे. पिंक-ऑरेंज कलर के लहंगा में अनन्या ड्रीमगर्ल से कम नहीं लग रही हैं. 

माथे पर टीका-बिंदी, नाक में नथ, कानों में झुमका, हाथों में चूड़ियां पहने अनन्या दुल्हन बनी दिख रही हैं. 

हालांकि अनन्या सच में शादी नहीं कर रही हैं. ये फोटो उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के लुक का है, जहां वो आयुष्मान खुराना की दुल्हन बनी थीं. 

एक्ट्रेस ने इन फोटोज को पोस्ट कर कैप्शन लिखा- चांद से भी ज्यादा आप लोगों ने ड्रीमगर्ल 2 को प्यार दिया है. 

उतना ही परी को भी प्यार मिला है. जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. प्लीज जाकर ये फिल्म सिनेमा में देखिए. 

वैसे, अनन्या के इस लुक को देख फैंस उन्हें आदित्य रॉय कपूर से जोड़ कर लिख रहे हैं- उनसे शादी कर ही लो अब...

अनन्या की कुछ दिन पहले ही आदित्य के साथ की तस्वीरें वायरल हुई थी. जहां वो विदेश में उनके साथ छुट्टियां मना रही थीं. आदित्य अनन्या से 13 साल बड़े हैं.

Read Next