9 NOV 2025
Photo: Instagram/@ananyapanday
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी फिल्मों से सुर्खियां बंटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
Photo: Instagram/@ananyapanday
हाल ही में अनन्या पांडे ने अपनी फ्रेंड की शादी से जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए है. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@ananyapanday
अनन्या पांडे ने अपनी दोस्ती की शादी में सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन शेयर की गई उनकी एक फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई.
Photo: Instagram/@ananyapanday
दरअसल इस फोटो में अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग दिखाई दीं. फोटो में भी जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह था दोनों का आउटफिट.
Photo: Instagram/@ananyapanday
वहीं अनन्या पांडे और शिखर की इस फोटो को देखकर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाईं और फोटो में कमेंट कर ही दिया.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
एक फोटो में अनन्या पांडे शिखर पहाड़िया संग नजर आईं, जिसमें दोनों ने ट्विनिंग की हुई थी. जहां अनन्या पांडे ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी तो वहीं शिखर पहाड़िया ने उसी कलर व एंब्रॉयड्री की शेरवानी पहनी थी.
Photo: Instagram/@ananyapanday
फोटो में दोनों के ही रिएक्शन काफी देखने लायक है. शिखर पहाड़िया के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई. फोटो को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार ने अपने प्यार से शादी कर ली.'
Photo: Instagram/@ananyapanday
अनन्या पांडे ने शादी से जुड़ी कुल 20 फोटोज शेयर की और 6वीं स्लाइड में उन्होंने शिखर संग अपनी फोटो लगाई हुई थीं. इस फोटो को देखकर जाह्नवी कपूर ने कमेंट में अपसाइड डाउन इमोजी शेयर कर लिखा, 'छठी स्लाइड....'.
Photo: Instagram/@janhvikapoor
वहीं अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही 'चांद मेरा दिल' और 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आने वाली हैं.
Photo: Instagram/@ananyapanday