मुंह गोरा-बदन काला, अनन्या पांडे की फेक टैनिंग का उड़ा मजाक, हुईं ट्रोल

18 Sep 2025

Photo: Yogen Shah

आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे ने सबकी नजरें अपनी ओर खींचीं. वो इसलिए क्योंकि अनन्या काफी अजीब दिख रही थीं.

अनन्या हो रहीं ट्रोल

Photo: Yogen Shah

अनन्या की पूरी बॉडी काफी टैन नजर आ रही थी. वहीं, उनका फेस काफी व्हाइट दिख रहा था जो मेकअप का कमाल था. कॉन्फिडेंस के साथ अनन्या पैप्स को पोज दे रही थीं. 

Photo: Yogen Shah

पर फैन्स की नजर अनन्या के ग्लैमरस लुक की जगह टैनिंग पर पड़ी. दरअसल, अनन्या हाल ही में मालदीव से वेकेशन के बाद मुंबई वापस लौटी हैं. 

Photo: Yogen Shah

मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें अनन्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. फैन्स को वो काफी पसंद भी आई थीं. कार्तिक आर्यन के साथ शूटिंग पूरी करके ही अनन्या वेकेशन पर गई थीं. 

Photo: Instagram @ananyapanday

अब जब अनन्या, टैनिंग के साथ मुंबई लौटी तो आर्यन की सीरीज की स्क्रीनिंग में भी आईं. यूजर्स इन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुंह गोरा और बदन काला.

Video: X, @teamaryanfc

एक और यूजर ने लिखा- ये फेक टेनिंग है या फिर बॉडी पर जरूरत से ज्यादा ब्रॉन्जर लगाकर ये स्क्रीनिंग में आ गई हैं. बता दें कि अनन्या ने व्हाइट और सिल्वर थाई स्लिट गाउन पहना था. 

Photo: Instagram @ananyapanday

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनन्या, वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. ये पेशे से विदेशी मॉडल हैं. अक्सर ही एक-दूजे के लिए ये सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं. 

Photo: Instagram @ananyapanday