प्र‍ियंका को देखकर अनन्या के उड़े होश! निक जोनस को दिया धक्का, रणवीर ने संभाला

12 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए विदेश से इंडिया आए थे. दोनों को इस शादी में भरपूर मस्ती करते देखा गया.

अनन्या ने मारा निक को धक्का

प्रियंका चोपड़ा को इस शादी में खूब धूम मचाते और नाचते हुए देखा गया. रणवीर सिंह के साथ मिलकर प्रियंका अनंत और राधिका की शादी में खूब नाचीं.

इस बीच शादी से इनसाइड वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अनन्या पांडे को प्रियंका और निक के बीच घुसते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में अनन्या पांडे को निक जोनस को एक तरफ ढकेलते देते हुए देखा जा सकता है. अनन्या की इस हरकत से खुद निक भी शॉक्ड नजर आ रहे हैं.

इस पूरे सिनेरियो के बीच प्रियंका चोपड़ा को होश नहीं है कि उनके पति के साथ क्या हो गया है. एक्ट्रेस डांस करने में मग्न हैं.

निक के चेहरे के एक्सप्रेशन की तरफ ध्यान दिया जाए तो उन्हें अनन्या पांडे की हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. वो थोड़ी देर उन्हें देखते रहे.

इसके बाद रणवीर सिंह ने निक जोनस पर ध्यान दिया और उन्हें अपने साथ डांस करने के लिए आगे बुलाया. तब निक का मूड थोड़ा बेहतर दिखा.

अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने के बाद निक जोनस वापस विदेश रवाना हो गए हैं. जबकि प्रियंका चोपड़ा अभी भी भारत में ही हैं.

निक और प्रियंका की जोड़ी को इतने वक्त बाद भारत में देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. दोनों के बीच के रोमांटिक मोमेंट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Read Next