ब्लू बिकिनी पहन अनन्या ने बीच पर लगाई 'आग', नए साल में ढाया कहर
नए साल के मौके पर बॉलीवुड की राइजिंग डीवा अनन्या पांडे ने धमाकेदार अंदाज में जश्न मनाया.
नए साल के मौके पर अनन्या ने अपने बिकिनी लुक्स से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया.
थाईलैंड के बीच पर बिकिनी पहने अनन्या का लुक सुपर किलर है.
डार्क ब्लू बिकिनी संग अनन्या ने अपने बालों में बन बनाया हुआ है.
नो मेकअप लुक में भी अनन्या का अंदाज सुपर सेंशुअस है. वे अपनी अदाओं से जलवे बिखेर रही हैं.
अनन्या नए साल पर अपने वेकेशन के हर पल को यादगार बना रही हैं.
बीच पर चिल करने के साथ उन्होंने झूले के मजे भी लिए. अनन्या ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
वन ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पर अनन्या ने 2023 के फंकी सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है.
अनन्या पूरी तरह नए साल के जश्न में डूबी हुई नजर आ रही हैं. अनन्या की पोस्ट पर फैंस भी उन्हें नए साल की गुड विशेज दे रहे हैं.