19 Dec 2025
Photo: Instagram/@ananyapanday
अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस ने आज के समय में प्यार को लेकर अपनी सोच के बारे में खुलकर बात की.
Photo: Instagram/@ananyapanday
एक्ट्रेस ने बताया कि वे ओल्ड स्कूल के प्यार और रिश्तों के कॉन्सेप्ट में यकीन रखती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें 90 के दशक वाला रोमांस बहुत पसंद है. वे आज के हुकअप कल्चर से बिल्कुल भी जुड़ाव नहीं महसूस करतीं.
Photo: Instagram/@ananyapanday
अनन्या ने कहा, 'मैं अपनी फैमिली से बहुत प्यार करती हूं, और मैं चाहती हूं कि मेरे पार्टनर की फैमिली भी मेरी फैमिली बन जाए.'
Photo: Instagram/@ananyapanday
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनका रोमांस का आइडिया अतीत में जड़ा हुआ है. अनन्या बोलीं- 'मैं बहुत ज्यादा 90s लव स्टोरी वाली लड़की हूं. मैं 2025 की हुकअप कल्चर में यकीन नहीं करती.'
Photo: Instagram/@ananyapanday
अनन्या पांडे ने कहा कि ट्रेडिशनल प्यार में विश्वास ही एक वजह है कि वे अपनी फिल्म के किरदार रूमी से गहराई से जुड़ पाईं. फिल्म में कार्तिक आर्यन हीरो हैं.
Photo: Instagram/@ananyapanday
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें दोनों को रोमांस करते देखा जाएगा.
Photo: Instagram/@ananyapanday