अनन्या पांडे की नई फिल्म 'छूमंतर' का ऐलान, इस एक्टर के साथ पहली बार जमेगी जोड़ी

3 Aug 2025

Photo:Instagram/@verma.abhay_/@ananyapanday

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग कर रही हैं.

छूमंतर में दिखेंगी अनन्या

Photo:Instagram/@ananyapanday

एक्ट्रेस अनन्या पांडे वैसे इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, वहीं इस बीच उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी खुलासा हो गया है.

Photo:Instagram/@ananyapanday

Peepingmoon में छपी एक्सक्लूजिव रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी नई फिल्म साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'छूमंतर' है.

Photo:Instagram/@ananyapanday

इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ मुंज्या फेम एक्टर अभय वर्मा नजर आएंगे. इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान तरुण डुडेजा के हाथ में है. वहीं प्रोडक्शन का काम दिनेश विजान के हाथ में हैं.

Photo:Instagram/@verma.abhay_

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'छूमंतर' की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी, फिल्म का कहानी भी लगभग तैयार हो चुकी है.

Photo:Instagram/@ananyapanday

बता दें कि  फिल्म मुंज्या के हिट होने के बाद अभय को कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स मिले हैं. जिनमें शाहरुख खान की 'किंग' भी शामिल है. फिल्म में वे सुहाना खान के साथ एक्टिंग कर रहे हैं.

Photo:Instagram/@verma.abhay_

वहीं अनन्या की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी, जिसके हीरो कार्तिक आर्यन हैं.

Credit: Credit name