17 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: @ananyapanday / इंस्टाग्राम
हीरों से सजीं अनन्या पांडे, कटआउट ड्रेस में ढाया कहर
अनन्या पांडे दुनियाभर में राज करने की तैयारी कर रही हैं.
अनन्या, न्यूयॉर्क में हुए फेमस जूलरी ब्रांड Swarovski के बड़े इवेंट में पहुंची थीं.
इवेंट के लिए उन्होंने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर और कट-आउट ड्रेस पहनी थी.
इसी जूलरी ब्रांड के खूबसूरत डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेट्स को अनन्या ने पहना था.
उन्हें सुपरमॉडल Irina Shayk और
Emily Ratajkowski
के साथ देखा गया.
सुपरमॉडल्स संग टाइम बिताने के साथ-साथ अनन्या रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती भी नजर आईं.
इस इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी मौजूद थीं, जिनके साथ अनन्या ने फोटोज खिंचवाईं.
इतने बड़े और आलीशान इवेंट में जाना अनन्या और उनके फैंस के लिए गर्व की बात थी.
अनन्या पांडे का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी