फोटो सोर्स: योगेन शाह
30 दिसंबर 2022
बेटे का रोका करके मुंबई लौटा अंबानी परिवार, बधाई देने पहुंचे स्टार्स
मुकेश अंबानी और उनके परिवार के गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा.
इस दिन उनके बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हुई.
मुकेश अंबानी इस मौके पर काफी खुश नजर आए.
सगाई की शाम अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में पार्टी रखी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग कई स्टार्स इस पार्टी का हिस्सा बने.
जाह्नवी कपूर को इस पार्टी में पिंक साड़ी पहने देखा गया.
बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी इस पार्टी में आए.
शाहरुख खान ने भी पार्टी में शिरकत की. एंटीलिया को दुल्हन-सा सजाय गया था.
Heading 2
जहीर खान और सागरिका घाटगे भी अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हुए.
Heading 2
ये भी देखें
'पापा के साथ खड़ा होता हूं', धर्मेंद्र की फोटो के सामने सनी ने दिए पोज, हुए इमोशनल
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'