फोटो सोर्स: योगेन शाह
30 दिसंबर 2022
बेटे का रोका करके मुंबई लौटा अंबानी परिवार, बधाई देने पहुंचे स्टार्स
मुकेश अंबानी और उनके परिवार के गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा.
इस दिन उनके बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हुई.
मुकेश अंबानी इस मौके पर काफी खुश नजर आए.
सगाई की शाम अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में पार्टी रखी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग कई स्टार्स इस पार्टी का हिस्सा बने.
जाह्नवी कपूर को इस पार्टी में पिंक साड़ी पहने देखा गया.
बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी इस पार्टी में आए.
शाहरुख खान ने भी पार्टी में शिरकत की. एंटीलिया को दुल्हन-सा सजाय गया था.
Heading 2
जहीर खान और सागरिका घाटगे भी अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हुए.
Heading 2
ये भी देखें
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
44 की उम्र में दोबारा मां बनेगी एक्ट्रेस? फैंस को दिया हिंट, क्यों बोलीं- पति मारेंगे...
15वीं एनिवर्सरी पर पति ने दिया तलाक का नोटिस, 3 बच्चों को छीना, एक्ट्रेस ने मांगा इंसाफ
दिशा संग दिखे तलविंदर, पैप्स को किया इग्नोर, क्यों मौनी का हाथ पकड़ पार्टी से निकले?