फोटो सोर्स: योगेन शाह
19 जनवरी 2023
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई, सामने आई पहली तस्वीर
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज सगाई है. अनंत, राधिका संग सगाई कर रहे हैं.
अनंत-राधिका की सगाई
अनंत और राधिका की सगाई हो गई है. इस सेरेमनी में अंबानी और मर्चेंट परिवार पहुंचा.
अनंत और राधिका, सगाई में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.
अनंत ने सेरेमनी के लिए ब्लू शेरवानी को चुना था. वहीं राधिका क्रीम कलर का लहंगा पहने दिखीं.
अनंत और राधिका की सगाई दोनों की खुशी देखने लायक है.
अंबानी और मर्चेंट परिवार के लिए ये काफी खुशी का दिन है.
Heading 2
पूरे अंबानी परिवार ने नई जोड़ी के साथ पैपराजी के सामने पोज किया.
Heading 2
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी छोटे बेटे और बहु के साथ पोज करते दिखे.
Heading 2
सगाई में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए.
ये भी देखें
दूसरी शादी के बाद पिता बनने वाला है प्रोड्यूसर, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटोज
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली
गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...