9 Jan 2023
कॉलेज में कैसी दिखती थीं अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका? Unseen फोटोज
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राधिका मर्चेंट उनकी मंगेतर हैं.
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू होंगी. राधिका बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दिखती हैं.
राधिका कॉलेज के दिनों में काफी अलग दिखती थीं. बीते सालों में उनका मेकओवर हुआ है.
सोशल मीडिया पर राधिका की बचपन की और कॉलेज के दिनों की तस्वीरें वायरल हैं.
इन फोटोज में राधिका ज्यादातर नॉन मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उनकी सिंपलिसिटी इंप्रेस करती है.
राधिका की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी हर फोटो में देखी जा सकती है. फ्रेंड्स संग मस्ती करते हुए वे नजर आईं.
राधिका का बीते सालों में लुक कितना बदला है, ये इन तस्वीरों को देखकर साफ नजर आता है.
राधिका अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं. पर उनकी क्यूटनेस आज भी बरकरार है.
राधिका और अनंत सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अंबानी परिवार के फैमिली फंक्शंस में राधिका अक्सर नजर आती हैं.
ये भी देखें
29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट
ऋतिक रोशन के कजिन की हुई इंगेजमेंट, फैमिली फोटो में छाईं GF सबा, छोटा बेटा भी दिखा साथ
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी