13 Sep 2025
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्टेस को लेकर कहा जाता है कि वो शादीशुदा निरहुआ संग रिश्ते में हैं, उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
अब आम्रपाली ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं और निरहुआ जी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मेरा उनसे अफेयर नहीं है.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
हम नेपाल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के शूट से एक फोटो हमने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके बाद से कहा जाने लगा कि हमने नेपाल में शादी कर ली.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
वो शादीशुदा हैं. उनके दो बच्चे हैं. प्लीज मुझे इस सवाल से छुटकारा दे दो. मेरा कभी उनके साथ ऐसा कुछ नहीं रहा है. सच बताऊं मैं अभी खेसारी लाल यादव जी संग कतर गई थी.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
मेरे बारे में लिखा गया कि मैंने कतर में दो बच्चों के पिता संग निकाह कर लिया है. पिछले 11 साल में मेरी ना जाने कितनी बार शादी कराई जा चुकी है.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
मैं सोच रही हूं कि जितने भी लोगों के साथ मेरी शादी हुई है, उन्हें तलाक दे दूं और फिर उनसे एलिमनी मांगू.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो जिस दिन शादी करेंगी उस दिन पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि आम्रपाली की शादी हुई है.
PHOTO: Instagram @aamrapali1101