7 साल बड़ी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना एक्टर, रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोला- पर्सनल लाइफ...

5 Sep 2025

Photo: Instagram @amolparashar

एक्टर अमोल पराशर को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' में देखा गया था. पर अक्सर ही ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में ज्यादा रहते हैं. 

कोंकणा को डेट कर रहेे अमोल?

Photo: Instagram @amolparashar

काफी समय से बातें चल रही हैं कि अमोल, कोंकणा सेन शर्मा को डेट कर रहे हैं. कोंकणा ने पति रणवीर शौरी से तलाक ले लिया है और वो बेटे की परवरिश कर रही हैं. 

Photo: Instagram @amolparashar

पहली बार अमोल ने कोंकणा संग अफेयर की चर्चाओं पर बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में अमोल ने कहा- आज मैं इसके बारे में जवाब देना प्रिफर नहीं करूंगा. 

Photo: Instagram @amolparashar

आप मुझसे नफरत न करें, मैं शायद अपना दिमाग एक हफ्ते में भी बदल सकता हूं. शायद इस टॉपिक पर बात कर सकता हूं. बता दें कि अमोल, 'ग्राम चिकित्सालय' के प्रीमियर पर कोंकणा के साथ स्पॉट हुए थे. 

Photo: Instagram @amolparashar

दोनों की साथ में तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. इसपर रिएक्ट करते हुए अमोल ने कहा- लोगों ने ऑफीशियल कर दिया. हमारी तरफ से तो इस रिश्ते पर अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 

Photo: Instagram @amolparashar

मेरा परिवार वहां था, दोस्त वहां थे और मेरे करीबी लोग भी वहां थे. मैंने सबके साथ फोटोज क्लिक कराईं. पर कोंकणा के साथ की तस्वीरों पर मीडिया में बातें होने लगीं.

Photo: Instagram @amolparashar

मेरे अंदर इस बात को लेकर कोई फीलिंग्स नहीं हैं. मैं कम्प्लेन भी नहीं कर रहा हूं. पर हां, कुछ समय में मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करूंगा.  

Photo: Instagram @amolparashar