7 साल बड़ी तलाकशुदा हीरोइन के प्यार में एक्टर? अफेयर पर कहा- बुरा लगा...

22 Nov 2025

Photo: Instagram @amolparashar

कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर का नाम काफी समय से लिंकअप किया जा रहा है. बीते दिनों उन्हें सीरीज ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग में साथ देखा गया था.

कोंकणा के प्यार में अमोल?

Photo: Instagram @amolparashar

ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ. उनके अफेयर की अटकलों को इसने और भी तूल दिया. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @amolparashar

उन्होंने कहा- अगर कोंकणा और मुझे लेकर 4-5 साल पहले ऐसी खबरें आई होती तो मुझे यकीनन बुरा लगता. मैं सोचता क्या लोगों के लिए ये चीजें भी मैटर करती हैं.

Photo: Instagram @amolparashar

लेकिन लोगों ने मुझे बताया कि फेम के साथ ये चीजें नेचुरली आती हैं. जहां एक मोड़ पर जब लोग आपको जानने लगते हैं, वो आपकी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं.

Photo: Instagram @amolparashar

ये नेचुरल चीज होती है जो हर कलाकार के साथ होती है. लेकिन जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते, तो खबर खुद ही मर जाती है.

Photo: Instagram @amolparashar

कोंकणा संग अपने बॉन्ड के बारे में अमोल ने कहा कि हमने साथ में बेहतरीन समय बिताया है. तभी हम आज तक दोस्त हैं. 

Photo: Instagram @konkona

2018 में हमने फिल्म शूट की थी. आप इस लेवल पर हर किसी के साथ कनेक्ट नहीं करते हो, जैसे मैंने और कोंकणा ने कनेक्ट किया था. कोंकणा एक्टर से 7 साल बड़ी हैं.

Photo: Instagram @konkona

कोंकणा की बात करें तो उनकी रणवीर शौरी से शादी हुई थी. लेकिन कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया. एक्स कपल का एक बेटा भी है.

Photo: Instagram @konkona