6 साल बड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में एक्टर, वेकेशन पर गए साथ, फैन्स बोले- क्यूट कपल

19 Sep 2025

Photo: Screengrab

पिछले काफी समय से कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर के डेटिंग की खबरें मार्केट में फैल रही हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों साथ हैं. 

वेकेशन पर अमोल-कोंकणा

Photo: Screengrab

हालांकि, अमोल ने कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में कहा कि ये सारी खबरें लोगों ने ही फैलाई हैं. उन्होंने अबतक अपने रिश्ते पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. 

Photo: Instagram @amolparashar

एक बार फिर दोनों हेडलाइन्स में आ गए हैं. दरअसल, दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें दोनों ही गोवा में नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram @amolparashar

हालांकि, दोनों की साथ में ये फोटोज नहीं हैं, लेकिन जगह एक ही है, जहां दोनों ने फोटोज क्लिक करवाई हैं. दोनों ही हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @amolparashar

फैन्स का कहना है कि अगर दोनों साथ हैं तो बता क्यों नहीं देते. हम भी इनकी खुशी में खुश हो जाएंगे. दोनों ही क्यूट कपल है, ऐसा फैन्स का कहना है. 

Photo: Instagram @amolparashar

बता दें कि अमोल ने इंटरव्यू में कहा था कि लोगों ने हमारा रिश्ता कन्फर्म किया है, हमने नहीं. हम सभी दोस्तों के साथ थे. जब हमारी फोटोज सामने आईं.

Photo: Instagram @amolparashar

वहीं, कोंकणा की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में 'मेट्रो इन दिनों' में देखा गया था. इनका एक बेटा है हारून, जो 13 साल का है. कोंकणा ने रणवीर शोरी से साल 2020 में तलाक लिया था. 

Photo: Screengrab