16 OCT 2025
Photo: Instagram @amitabhbachchan
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. खासतौर पर X (पहले ट्विटर) पर किए उनके पोस्ट.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
बीती रात बिग बी ने पोस्ट कर ऐसा कुछ लिखा, जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं. अमिताभ के पोस्ट का संदर्भ लोगों को समझ नहीं आ रहा है.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
बिग ने पोस्ट में लिखा है-T 5533 - निकाल दिया. अब बिग बी ये बात किसके लिए लिख रहे हैं, किसे निकालने की बात हो रही है, और क्यों, फैंस को समझ नहीं आया.
Photo: Screengrab
ऐसे में यूजर्स को मजे लेना शुरू कर दिया है. किसी ने बिग बी के पोस्ट को जया बच्चन से रिलेट किया है तो किसी ने अभिषेक का जिक्र किया.
Photo: Screengrab
शख्स ने लिखा- अभिषेक ने आपको घर से निकाल दिया 💔. एक ने लिखा- जया जी से बहस क्यों की? यूजर्स फनी मीम शेयर कर रहे हैं.
Photo: X @SrBachchan
कई लोगों ने कमेंट में लिखा- जया जी ने आपको घर से निकाल दिया? यूजर लिखता है- माफी मांग लो जया जी से, शायद वापस बुला ले.
Photo: X @SrBachchan
अब अमिताभ की इस पोस्ट का क्या मतलब है, वो ये ही बेहतर बात सकते हैं. इससे पहले भी बिग बी ने कई बार ऐसे मिस्ट्री भरे कमेंट किए हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
वर्कफ्रंट पर अमिताभ आजकल केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. उनके उनकी अपकमिंग फिल्मों में कल्कि 2898 AD, सेक्शन 84, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 शामिल हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan