कीकू शारदा के सामने चिल्लाए अमिताभ, सुदेश लहरी ने खुद को किया रोस्ट, हंस पड़े बिग बी

25 NOV 2025

Photo: Screengrab

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में टॉप कॉमेडियन कीकू शारदा और सुदेश लहरी ने आकर धमाल मचाया.

सुदेश-कीकू की कॉमेडी

Photo: Screengrab

एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों की कॉमेडी सुनकर अमिताभ की हंसी नहीं रुकी. वीडियो काफी एंटरटेनिंग है.

Photo: Screengrab

सुदेश लहरी और कीकू ने बिग बी के पैर छुए. सुदेश ने अपनी सिंगिंग का हुनर दिखाया. कीकू एक बर्तन में दूध लेकर आए.

Photo: Screengrab

उन्होंने अमिताभ से कहा कि वो दूध पर चिल्लाएं. एक्टर ने उनकी बात मानी. कीकू ने बर्तन के अंदर से पनीर निकालकर कहा- दूध का फटकर पनीर हो गया.

Photo: Screengrab

सुदेश ने कहा कि उन्होंने भी अमिताभ की तरह संडे को गैलरी में आकर लोगों को दर्शन देने की कोशिश की, लेकिन उनसे मिलने कोई नहीं आता.

Photo: Instagram @ sonytvofficial

कीकू ने कहा- सर मैंने सुना है आपकी शाहरुख खान से साथ नहीं जमती. कभी खुशी कभी गम में आपने उन्हें घर से निकाल दिया था.

Photo: Screengrab

फिर मोहब्बतें में गुरुकुल से निकाल दिया था. यहां तक कि पीकू से भी निकाल दिया था. अमिताभ ने हैरानी जताते हुए कहा कि शाहरुख तो पीकू में नहीं थे.

Photo: Instagram @ sonytvofficial

तब कीकू ने कहा- आपने उन्हें निकाल ही दिया तो वो कहां से फिल्म में होंगे. ये सुनकर अमिताभ जोर से हंस पड़े. कीकू-सुदेश ने शो में समां बांधा.

Photo: Screengrab