'हर दिन मौत...', अमिताभ के सामने रोया कंटेस्टेंट, गरीबी ने किया मजबूर-खतरे में डाली जान

4 NOV 2025

Photo: Instagram @sonytvofficial

कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स की स्ट्रगल स्टोरी सुन दर्शकों और होस्ट अमिताभ बच्चन को कई दफा भावुक होते देखा गया है.

इमोशनल हुए अमिताभ

Photo: Instagram @amitabhbachchan

कंटेस्टेंट सोनू का प्रोमो सामने आया है. वो गांव में बिजली के खंभों पर चढ़कर लाइन मेंटेनेंस और सप्लाई देने का काम करते हैं. इस रिस्क भरे काम को लेकर उनका दर्द छलका है.

Photo: Screengrab

अमिताभ के सामने कंटेस्टेंट रोया. सोनू ने कहा- हमारा काम काफी डेंजरस है. बिजली के पोल पर चढ़ना, उसकी मेंटेनेंस करना, पता नहीं कब करंट लग जाए.

Photo: Screengrab

परिवार ने बताया जब सोनू ड्यूटी पर जाते हैं तो उन्हें काफी डर लगता है. वो घर के पिलर हैं. उनकी कमाई से घर चलता है.

Photo: Screengrab

लेकिन अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सोनू हर दिन मौत का सामना करते हैं. उनका कहना है अगर ये काम वो नहीं करेंगे तो कौन करेगा. उनकी सोच को अमिताभ ने सलाम किया.

Photo: Screengrab

सोनू ने कहा- हमारे पास सेफ्टी होती है. फिर भी हमें हादसा होने का डर रहता है. करंट ना लग जाए. अगर थोड़ा भी करंट लगा तो टांग टूट सकती है. पोल से नीचे गिर सकते हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

सिर भी फूट सकता है. हमारी जान भी जा सकती है. सोनू ने बताया उनके हाथ में 4-5 बार करंट लगा है. उन्हें हर बार ऐसा लगा है कि वो मौत के मुंह से बाहर निकले हैं.

Photo: Screengrab

सोनू ने कहा कि उन्हें समय-समय पर बिजली की सप्लाई देनी होती है. इसलिए वो हिम्मत रखकर ये काम कर जाते हैं. बिग बी ने उनके नेक इरादों की सराहना की.

Photo: Screengrab