अम‍िताभ या जया, कौन है पसंद? सवाल सुन घबराए नाती अगस्त्य, बिग बी बोले-जवाब दो

24 DEC 2025

Photo: Screengrab

'कौन बनेगा करोड़पति' शो में बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आने वाली हैं. ये ऐतिहासिक पल देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं.

KBC में बच्चन परिवार की मस्ती

Photo: Screengrab

दरअसल, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मच-अवेटेड फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Photo: Instagram @nandaagastyaaaa

अगस्त्य अब अपने नानू के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में फिल्म प्रमोट करने पहुंचे. मगर अगस्त्य और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म की स्टारकास्ट समेत उनकी मां श्वेता और बहन नव्या भी पहुंचीं. 

Photo: Screengrab

ऐसे में केबीसी के सेट पर पारिवारिक माहौल नजर आया. शो में फैन्स ने अगस्त्य से कई मजेदार सवाल भी पूछे. 

Video:  Instagram @sonytvuk

एक फैन ने अगस्त्य से पूछा कि उनका फेवरेट कौन है नाना अमिताभ या फिर नानी जया बच्चन?

Photo: Screengrab

इस सवाल का जवाब देने से अगस्त्य बचते नजर आए. अगस्त्य मुस्कुराकर बोले- मुश्किल है ये बहुत. अगला सवाल पूछिए. 

Photo: Screengrab

मगर अमिताभ नाती का जवाब जानने को बेहद उत्सुक नजर आए. वो अगस्त्य को बीच में टोकते हुए बोले- नहीं...नहीं हम जानना चाहते हैं. 

Photo: Screengrab

अगस्त्य के जवाब पर जयदीप बोले- अगर वैनिटी में पिटना है तो नानी का नाम ले लो...अगर घर जाकर पिटना है तो नानू का नाम ले लो. 

Photo: Screengrab

जयदीप की बात सुनकर अमिताभ, अगस्त्य समेत श्वेता और नव्या की भी हंसी छूट जाती है. 

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो वीडियो देख फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि बच्चन परिवार बेस्ट है. 

Photo: Screengrab