'पागल हो क्या?' पत्नी जया को फोन का पासवर्ड देंगे अमिताभ? पूछने पर हुए हैरान

17 Dec 2025

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' फैंस का फेवरेट है. इसके नए एपिसोड में एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं.

अमिताभ से हुआ बड़ा सवाल

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

शो में कार्तिक और अनन्या अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को प्रमोट करने पहुंचेंगे. यहां दोनों को बिग बी से सवाल-जवाब करते देखा जाएगा.

Photo: Instagram/Screengrab

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे उनसे मजेदार सवाल पूछ रहे हैं.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

अनन्या पूछती हैं- क्या आपने अपनी पत्नी जया बच्चन से स्नैक्स छिपाए हैं? कार्तिक पूछते हैं- क्या जया जी को आपके फोन का पासवर्ड पता है?

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

कार्तिक का सवाल सुनते ही बिग बी बौखला-से जाते हैं और कहते हैं, 'पागल हो क्या? हम बता देंगे उनको?' अमिताभ का ये रूप देखकर दोनों एक्टर्स हैरान हो जाते हैं और ऑडियंस हंस पड़ती है.

Photo: Instagram/@amitabhbachchan

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म की बात करें तो ये 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. पिक्चर में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे.

Photo: Screengrab