20 Jan 2026
Photo: Instagram @itsvijayvarma
सोशल मीडिया पर इन दिनों खास ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग साल 2016 की अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
बॉलीवुड सेलेब्स भी इस ट्रेंड को काफी सीरियस ले रहे हैं और अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रहे हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
इस ट्रेंड में अब विजय वर्मा भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने 2016 की अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. मगर उनकी फोटोज खास वजह से चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
दरअसल, विजय वर्मा ने गोल्डन टॉयलेट संग भी एक सेल्फी फोटो शेयर की है. खास बात ये है कि ये गोल्डन टॉयलेट अमिताभ बच्चन के घर की है.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
विजय वर्मा ने खुद कैप्शन में बताया है कि उन्होंने बच्चन परिवार की घर की गोल्डन टॉयलेट संग 2016 में सेल्फी ली थी.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
अमिताभ बच्चन के घर की गोल्डन टॉयलेट देख फैंस हैरान हो रहे हैं. ये तस्वीर धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस बिग बी को अल्ट्रा लग्जरी बता रहे हैं.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
विजय वर्मा ने सचिन तेंदुलकर संग भी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. दोनों हंसते हुए कैमरे को देखकर पोज देते दिखे.
Photo: Instagram @itsvijayvarma
विजय वर्मा के थ्रोबैक फोटोज ने वाकई में फैंस को खुश कर दिया है. वैसे आपका क्या कहना है?
Photo: Instagram @itsvijayvarma