KBC से अमिताभ की कुर्सी छीनने आया कॉमेडियन, बिग बी नहीं रहे चुप, दौड़कर आए और..

21 OCT 2025

Photo: Screengrab

कौन बनेगा करोड़पति 17 के दिवाली वीकेंड में इंडस्ट्री के दो मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक ने धमाल मचाया.

कृष्णा-सुनील की कॉमेडी

Photo: Instagram @amitabhbachchan

दोनों ने अपनी कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया कि बिग बी की हंसी ने रुकने का नाम नहीं लिया. सुनील ने अमिताभ जैसा लुक लेकर बिग बी की नकल उतारी.

Photo: Instagram @sonytvofficial

वो हूबहू अमिताभ जैसे दिख रहे थे. उनका लुक देखकर एक्टर भी दंग रह गए. वहीं कृष्णा अभिषेक ने धर्मेंद्र का गेटअप लिया.

Photo: Instagram @sonytvofficial

सुनील ग्रोवर ने बिग बी संग कौन बनेगा करोड़पति खेला. बिग बी से मजेदार सवाल पूछे. सुनील ने बिग बी संग चिड़िया उड़ खेला. दोनों कॉमेडियन की कंपनी को अमिताभ ने खूब पसंद किया.

Photo: Instagram @sonytvofficial

एक वीडियो में कृष्णा ने बिग बी से  कहा- इस सेट पर बहुत सारे नकली लोग घूम रहे हैं. मैं नकली धरम बना हूं. आप बच्चन साहब बने हैं. इस लुक में जंचते हैं. कितने पैसे लेते हैं?

Photo: Instagram @sonytvofficial

केबीसी में आते ही सुनील ग्रोवर ने मस्ती मजाक करते हुए बिग बी से उनकी होस्टिंग छीनने की कोशिश की. इस पर एक्टर का रिएक्शन मजेदार था.

Photo: Instagram @amitabhbachchan

सुनील ने अमिताभ का गेटअप लेकर कहा- ''मैं दिनदहाड़े श्री सत प्रतिशत नकली अमिताभ बच्चन, स्वागत करता हूं आपका केबीसी में.''

Photo: Instagram @sonytvofficial

 ये सुनकर बिग बी पीछे से दौड़ते हुए आए और सुनील को धक्का मारा. केबीसी का ये दिवाली एपिसोड खूब एंटरटेनिंग रहा. आपको कैसा लगा ये शो?

Photo: Screengrab