फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 दिसंबर 2022
भोपाल की गलियों में अमिताभ की नातिन, खाई चाट, कटवाए बाल!
आपने पहले भी कई बार भोपाल की इन गलियों को देखा होगा, लेकिन अब आप इसे नव्या नवेली नंदा के कैमरे से देखेंगे.
जी हां, क्योंकि अमिताभ की प्यारी नातिन अब भोपाल पहुंच गई हैं. जहां से उन्होंने कई फोटोज शेयर की.
फोटोज में नव्या सड़क किनारे बैठकर चाट-पापड़ी का लुत्फ उठाती दिखीं.
वहीं, नव्या ने एक मिरर सेल्फी भी पोस्ट की, जहां वो एक महिला से शायद अपने बाल कटवा रही हैं.
नव्या का ऐसा सादगी भरा नेचर देख फैंस उनपर अपना दिल हार बैठे हैं.
यूजर कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कई लोग उन्हें बाकी स्टार किड्स से भी कम्पेयर कर रहे हैं.
नव्या की तारीफ में यूजर ने लिखा- ये हमेशा कुछ इंटेलिजेंट सा कर जाती हैं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये सादगी उन सब से अच्छी है जो रिवीलिंग ड्रेस पहन कर स्पॉट होती हैं.
हाल ही में एयर हुए नव्या के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी देखें
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी