25 Jan, 2023
(PC: Yogen Shah)
कहां इंटरव्यू देने जा रहीं अमिताभ की नातिन नव्या? देखकर फैन्स ने पूछा
नो मेकअप लुक में छाईं नव्या
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मी दुनिया से दूर होकर भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
नव्या का अंदाज और उनकी सादगी के फैंस कायल हैं. नव्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
अब नव्या का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नव्या हाल ही में एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक में दिखाई दीं. फैंस उन्हें देखते रह गए.
नव्या ने ना काजल लगाया है और ना लिपस्टिक. लेकिन फिर भी उनका चेहरा ग्लो कर रहा है.
नव्या ब्लैक फॉर्मल पैंट सूट में दिखीं. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
पैंट सूट के ऊपर उन्होंने एक जैकेट भी पहनी हुई है.
नव्या ने पैपराजी को मुस्कुराकर पोज भी दिए. नव्या की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा हो गए.
नव्या के फॉर्मल लुक को देखकर लग रहा है कि जैसे वो किसी इंटरव्यू के लिए जा रही हैं. आपकी क्या राय है?
ये भी देखें
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...
'ऋतिक की गर्लफ्रेंड' से बनी पहचान, 'द 50' शो से आजमाएंगी लक, चमकेगी सबा की किस्मत?