अम‍िताभ बच्चन पर चढ़ा लबूबू डॉल फीवर, कार में लटकाई, फैन्स बोले- संभलकर  

14 OCT 2025

Photo: Instagram @amitabhbachchan

लबूबू डॉल का क्रेज दुनियाभर के लोगों में दिखाई दे चुका है. कई बॉलीवुड डीवाज भी अलग-अलग मौकों पर अपनी लबूबू डॉल फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. 

अमिताभ की लबूबू डॉल

Photo: Instagram @amitabhbachchan

मगर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी लबूबू डॉल के दीवाने हैं. उनकी कार में लबूबू डॉल लटकी है.

Photo: Instagram @amitabhbachchan

बिग बी ने अपनी लबूबू डॉल की झलक फैंस को दिखाई है. अमिताभ ने अपनी कार का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि बिग बी की कार में लबूबू डॉल लटकी है. 

Photo: Instagram @amitabhbachchan

लबूबू डॉल को फ्लॉन्ट करते हुए अमिताभ बच्चन बैकग्राउंड में बोल रहे हैं- लेडीज एंड जेंटलमैन...मैं आपके सामने लबूबू डॉल पेश कर रहा हूं, जो अब मेरी कार में है.

Video: Instagram @amitabhbachchan

अमिताभ की कार में लबूबू डॉल देख फैंस हैरान हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @amitabhbachchan

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- पहले कार में भगवान होते थे और अब लबूबू. दूसरे यूजर ने पूछा- सर आपको भी लबूबू पसंद है?

Photo: Instagram @amitabhbachchan

अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो में दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @amitabhbachchan