अमिताभ बच्चन का 83वां बर्थडे, मां की आवाज सुनकर हुए इमोशनल, छलके आंसू

8 OCT 2025

Photo: Instagram @amitabhbachchan

सदी के  महानायक अमिताभ बच्चन 83 साल के होने वाले हैं. 11 अक्टूबर को उनका जन्मदिन है. शो कौन बनेगा करोड़पति में उनका बर्थडे धूमधाम से मनाया गया.

इमोशनल हुए अमिताभ

Photo: Instagram @amitabhbachchan

शो में फरहान अख्तर और जावेद अख्तर गेस्ट बने. बिग बी ने केक काटा. उनके जन्मदिन के दिन की ये शाम खास रही. क्योंकि उन्हें मां तेजी बच्चन का एक ऑडियो सुनाया गया.

Photo: Instagram @amitabhbachchan

मां की आवाज सुनकर अमिताभ की आंखें नम हो गई थीं. तेजी बच्चन अपने ऑडियो में बेटे अमिताभ की तारीफ कर रही थीं, उनपर गर्व जता रही थीं.

Photo: Screengrab

वो कहती हैं- मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं. अब मैं जहां भी जाती हूं मेरे बेटे की वजह से लोग मुझे पहले से ज्यादा स्नेह और प्यार देते हैं. एक मां को जीवन में इससे अधिक सुख नहीं है.

Photo: Instagram @sonytvofficial

मां की आवाज सुनकर बिग बी भावुक हो जाते हैं. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. वो अपने इमोशंस को वीडियो में छिपाते हुए दिखे. लेकिन ऐसा कर नहीं पाए.

Photo: Screengrab

अमिताभ की मां का ये दिल छूने वाला ऑडियो देख फैंस की भी आंखें नम हो रही हैं. सबने कमेंट बॉक्स में बिग बी को जन्मदिन की बधाई दी है.

Photo: Screengrab

कौन बनेगा करोड़पति 17 में बिग बी के बर्थडे सेलिब्रेशन का ये एपिसोड 10 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. फैंस एपिसोड देखने के इंतजार में हैं.

Photo: Instagram @amitabhbachchan

अमिताभ सदी के महानायक हैं. 83 साल की उम्र में भी वो काम कर रहे हैं. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिनमें कल्कि 2898 AD पार्ट 2, ब्रह्मास्त्र 2, द इंटर्न, सेक्शन 84 शामिल हैं.

Photo: Instagram @amitabhbachchan