83 साल के हुए अम‍िताभ, KBC पर हुआ जश्न, बधाई देने पहुंचे जावेद अख्तर-फरहान

6 OCT 2025

Photo: Screengrab

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए अक्टूबर का महीना सबसे खास है. क्योंकि इसी महीने की 11 तारीख को बिग बी का जन्मदिन होता है.

83 साल के होंगे अमिताभ

Photo: Instagram @amitabhbachchan

कुछ ही दिनों बाद अमिताभ 83 साल के हो जाएंगे. उम्र की इस दहलीज पर भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं. वो प्रोफेशनली पूरी तरह एक्टिव हैं.

Photo: Instagram @amitabhbachchan

अमिताभ इस वक्त कौन बनेगा करोड़पति 17 होस्ट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी शो में धूमधाम से बिग बी का जन्मदिन मनाया जाएगा.

Photo: Screengrab

उनके बर्थडे स्पेशल एपिसोड में फरहान अख्तर, जावेद अख्तर गेस्ट बने हैं. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा. सेट पर बड़ा सेलिब्रेशन होगा.

Photo: Screengrab

अमिताभ ने सेट पर केक काटा. जावेद-फरहान संग ढेर सारी बातें कीं. एक्टर ने फिल्म जंजीर के आइकॉनिक डायलॉग को सेट पर दोहराया. ये देख फैंस हूटिंग करने लगे.

Photo: Screengrab

बिग बी ने अपनी दमदार आवाज में कहा- जब तक बैठने को न कहा जाए खड़े रहो. ये पुलिस थाना है, तुम्हारे बाप का घर नहीं. फरहान-जावेद ने उन्हें चीयरअप किया.

Photo: Instagram @sonytvofficial

अमिताभ की फिल्म जंजीर को काफी पसंद किया गया था. इसे प्रकाश मेहरा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था.

Photo: Screengrab

दूसरी तरफ, कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो सामने आया है इसमें बिग बी बच्चों की हाजिरजवाबी से बचते दिखे.

Photo: Instagram @sonytvofficial