24 Jan, 2023
(PC: Rachel Ann Mullins Instagram)
पठान में दिखेगी ये बिकिनी मॉडल, किलर मूव्स, दिलकश अदाएं उड़ा देंगी होश
पठान में दिखेगी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस
पठान फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि SRK की फिल्म में एक हॉलीवुड एक्ट्रेस भी नजर आएंगीं.
Pic Credit: urf7i/instagram
हॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल रेचल ने खुलासा किया है कि उन्होंने पठान में काम किया है. फिल्म में उनका रोल बिंदास, दबंग लड़की का है.
रेचल पठान फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. शाहरुख खान संग काम करने पर वो एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस ने कहा जब मैंने पठान के लिए ऑडिशन दिया और शूट किया, तब मैं दिल्ली में थी. मैंने क्रिसमस भी इंडिया में सेलिब्रेट किया.
रेचल ऐन मुलिंस 'हैप्पी एंडिंग्स' और 'द लीग' जैसे कई इंटरनेशनल शोज में दिखाई दे चुकी हैं.
रेचल SonyLIV पर इंडियन वेब सीरीज 'Chutzpah' में भी काम कर चुकी हैं.
रेचल ने 12 साल की उम्र में मॉडलिंग में कदम रखा था. 19 की उम्र में उन्होंने पहला फैशन शो किया था.
रेचल 13 सालों से एक्टिंग, मॉडलिंग, प्रोडक्शन और डायरेक्शन में एक्टिव हैं.
रेचल अपने फैशन सेंस और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. उनके बिकिनी फोटोज वायरल रहते हैं.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी
मालती ने बचपन में झेला वायलेंस, 'पेरेंट्स ने मारा, ट्रॉमा का असर है आजतक'