24 Dec 2025
PHOTO: Instagram @ameeshapatel9
बॉलीवुड की बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने 40-50 की उम्र पार करने के बाद भी शादी नहीं की है. इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक अमीषा पटेल हैं.
PHOTO: Instagram @ameeshapatel9
50 साल की अमीषा अब तक कुंवारी हैं. अकसर उनसे शादी पर सवाल किया जाता है और वो वैलिड जवाब देकर दिल जीत लेती हैं.
PHOTO: Instagram @ameeshapatel9
एक बार फिर एक्ट्रेस से शादी पर सवाल किया गया. एक इवेंट में अमीषा से पूछा गया कि सलमान खान भी सिंगल हैं. आप भी सिंगल हैं. आप दोनों एक साथ क्यों नहीं आ जाते.
PHOTO: Instagram @Colorstv
अमीषा कहती हैं कि ये सवाल ऑडियंस से लेकर मीडिया तक हमेशा पूछती है. आप सब मैचमेकर, क्यूपिड का काम करते हो. मुझे अलग-अलग राय मिलती रहती हैं.
PHOTO: Instagram @ameeshapatel9
कई लोग कहते हैं कि आप सलमान के साथ बेस्ट लगती हैं. आपको सलमान के साथ होना चाहिए. आप लोग एलिजबल बैचलर हो, शादी कर लो. ताकि हमें गुड लुकिंग इंडियन बच्चे मिले.
PHOTO: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा ने आगे कहा कि पर सलमान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. फिर अमीषा से कहा गया कि आप कोई पहल कर लीजिए, कोई ना कोई तो पसंद आएगा.
PHOTO: Instagram @ameeshapatel9
सारे सवालों को सुनने के बाद अमीषा कहती हैं कि मैं सिंगल खुश हूं. इससे पहले एक इंटरव्यू में अमीषा ने कहा था कि उन्हें उनसे छोटी उम्र के लड़के शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं.
Video: Social Media