14 OCT 2025
Photo: Instagram @Ameeshapatel
अमीषा पटेल भले ही 50 साल की हैं, लेकिन उनकी अदाएं आज भी कातिलाना हैं. उनकी खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं.
Photo: Instagram @Ameeshapatel
एक्ट्रेस अभी तक सिंगल हैं लेकिन उनका कहना है कि वो डेट करने के लिए तैयार हैं, पर वो अब जेन-जी को डेट करना चाहती हैं.
Photo: Instagram @Ameeshapatel
अमीषा ने कहा कि मुझसे आधी उम्र के लड़के मुझे प्रपोज करते हैं, डेट पर चलने के लिए पूछते हैं. और मैं इसके लिए तैयार भी हूं.
Photo: Instagram @Ameeshapatel
मुझे इससे कोई हर्ज नहीं है. यहां तक कि जेन-जी लड़के मुझसे कहते हैं कि आंटी प्लीज मुझे एक चांस दो.
Photo: Instagram @Ameeshapatel
मुझे ये सही भी लगता है, क्योंकि मेरे हिसाब से लड़को को दिमाग से मैच्योर होना चाहिए. मैं बहुत बड़े लोगों से मिली हूं जिनका आईक्यू मक्खी बराबर भी नहीं था.
Photo: Instagram @Ameeshapatel
अमीषा बताती हैं कि उन्हें शादी से भी एतराज नहीं है, वो भले ही 50 साल की हो गई हैं, लेकिन इस बंधन में बंधने को तैयार हैं.
Photo: Instagram @Ameeshapatel
अमीषा ने कहा कि बस कोई ऐसा मिलना चाहिए जो मेरे लायक हो. वैसे भी जहां चाह है वहां राह है.
Photo: Instagram @Ameeshapatel