06 Dec 2025
Photo: Instagram @ameeshapatel9
बॉलीवुड में पैपराजी कल्चर पर कुछ समय पहले वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन का बयान तेजी से वायरल हुआ. उन्होंने पैप्स को लेकर ऐसी बातें कहीं जिससे कई लोगों को दुख पहुंचा.
Photo: Yogen Shah
जया बच्चन ने पैप्स की चूहों से तुलना की. उन्होंने उनके कपड़ों और ढंग पर कमेंट किया. पैप्स भी उनके कमेंट से नाखुश थे. अब उनके सपोर्ट में बॉलीवुड की ही एक्ट्रेस सामने आई हैं.
Photo: Instagram @bachchan
'गदर' की सकीना बेगम यानी अमीषा पटेल ने पैप्स को मिलने वाली नफरत पर रिएक्ट किया है. हाल ही में वो सिटी में स्पॉट हुईं, जहां पैप्स ने एक्ट्रेस से जया बच्चन के कमेंट पर उनकी राय जानी.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा ने कहा, 'वैसे, हर किसी को अपनी राय रखने का हक है. लेकिन मुझे पैपराजी बहुत पसंद हैं. मैं आप मीडिया वालों से प्यार करती हूं.'
Photo: Instagram @ameeshapatel9
'मैं आप सभी से प्यार करती हूं. आप सभी बहुत मेहनत करते हैं. चाहे धूप हो, बारिश हो, ठंड हो या गर्मी, आप सभी हमेशा अच्छा काम करते हैं.'
Photo: Instagram @ameeshapatel9
बॉलीवुड में कई बार पैपराजी को लेकर बहस छिड़ी रहती है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब सेलेब्स ने पैप्स को फटकार लगाई है. सोशल मीडिया पर आम जनता भी पैप्स के खिलाफ बोलती नजर आती है.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
लेकिन अमीषा के कमेंट से पैप्स काफी खुश दिखे. उन्होंने एक्ट्रेस पर भी जमकर प्यार बरसाया और उन्हें दिल से दुआएं दी. वैसे पैपराजी कल्चर पर आपकी क्या राय है?
Photo: Instagram @ameeshapatel9