'तेरे नाम-मुन्ना भाई' जैसी हिट फिल्मों के मिले अमीषा पटेल को ऑफर, बताया क्यों नहीं किया काम?

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी फिल्म 'गदर 2' के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 

अमीषा को मिले बड़े ऑफर

अब अपने नए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया है कि उन्हें शाहरुख खान, सलमान खान और संजय दत्त के साथ बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन उन्हें एक्ट्रेस हां नहीं कर पाईं.

अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने बताया कि फिल्म के हिट होने के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिले, जिन्हें उन्हें ना कहना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चलते चलते', सलमान के साथ 'तेरे नाम' और संजय दत्त की हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे. लेकिन उन्हें इनको रिजेक्ट करना पड़ा था.

इसपर अमीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें इन फिल्मों को रिजेक्ट करने का अफसोस है? उन्होंने कहा, 'ऐसी बहुत सी फिल्में थीं जो मैं नहीं कर सकती थी. मैंने उन्हें डेट इश्यू की वजह से रिजेक्ट किया था. तो मैं इसके लिए पछता नहीं सकती.'

अमीषा ने ये भी कहा कि इन फिल्मों को ना कर पाने के लिए और भी कई कारण थे. साथ ही उन्होंने बहुत से दूसरे प्रोजेक्ट्स को पहले से हां कहा हुआ था.

अमीषा पटेल ने अपने करियर में 'हमराज', 'मंगल पांडे', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' संग अन्य में देखा जा चुका है. अब 'गदर 2' के साथ वो सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही हैं.

Read Next