50 की उम्र में सिंगल हैं अमीषा, शादी पर बोलीं- छोटी उम्र के लड़के करते हैं अप्रोच

19 Sep 2025

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा पटेल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने उम्र का एक पड़ाव पार करने के बाद भी शादी नहीं की है.

शादी पर बोलीं अमीषा 

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर उन्होंने शादी ना करने की वजह बताई है. वो कहती हैं कि मुझे बहुत सारे प्रपोजल आते रहते थे.

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

'कई कहते थे कि शादी के बाद काम छोड़कर घर पर बैठना होगा. लेकिन मुझे ये बात मंजूर नहीं थी. मैंने प्यार छोड़कर अपना करियर चुना.'

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

'क्योंकि मैं अपनी पूरी जिंदगी किसी की बेटी रह चुकी हूं. अब मैं अपना भाग्य किसी की पत्नी बनकर बर्बाद नहीं करना चाहती. मैंने करियर के लिए बहुत कुछ खोया है.'

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो कभी शादी नहीं करेंगी? तो उन्होंने कहा कि मैं शादी के लिए तैयार हूं. बस कोई ऐसा मिल जाए जो इसके लायक हो.

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

'कहते हैं जहां चाह वहां राह. जो मुझे पहचान सके और सही मौके पर मेरा साथ दे, वही मेरा होगा. मेरे पास कई अमीर घरानों के रिश्ते आ रहे हैं.'

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9

'कई उम्र में मुझसे छोटे हैं, जो मुझे डेट पर ले जाना चाहते हैं. मैं तैयार हूं, बस पुरुष का दिमाग मजबूत होना चाहिए.'

PHOTO: Instagram @ameeshapatel9