19 Sept 2025
Photo: Instagram @ameeshapatel9
एक्ट्रेस अमीषा पटेल 50 साल की उम्र में कुंवारी हैं. उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा ने रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट में लव लाइफ, करियर और स्ट्रगल पर बात की. उन्होंने अपने पहले और आखिरी सच्चे प्यार को रिवील किया.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में आने से पहल वो किसी से साथ सीरियस रिश्ते में थीं. लेकिन वो उनके फिल्मों में आने के खिलाफ था.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
करियर के लिए उन्होंने अपने प्यार को कुर्बान किया था. अपनी सच्ची प्रेम कहानी के अधूरा रहने का गम अमीषा को आज भी है.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
एक्ट्रेस ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मैं सीरियस रिलेशनशिप में थी. वो मेरा पहला और सच्चा सीरियस अफेयर था.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड को नहीं पसंद था कि मैं पब्लिक की नजरों में आऊ. तब मैंने प्यार के आगे अपने करियर को चुना.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा ने बताया कि रिश्ता टूटने का उनपर असर हुआ था. वो कहती हैं- जिंदगी में जब कुछ भी होता है तो वो अपने जख्म पीछे छोड़ती है.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
इससे आप सीखते हो और लाइफ में आगे बढ़ते हो. इन जख्मों की वजह से हम और बेहतर इंसान बनते हैं. मैंने हमेशा लाइफ से सीखा है.
Photo: Instagram @ameeshapatel9