20 Sep 2025
Photo: Instagram @ameeshapatel9, India Today
एक्ट्रेस अमीषा पटेल आज भले हीं 50 साल की हो गई हैं, लेकिन वो अभी भी फैंस को अपने ग्लैमरस अवतार से दीवाना बनाती रहती हैं.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई आइकॉनिक गाने किए हैं जिनमें से एक साल 2008 में आई फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' का गाना 'लेजी लम्हे' भी शामिल है.
Credit: Credit name
इस गाने में अमीषा ने अपना ग्लैमर का ऐसा तड़का लगाया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान था. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसी गाने को लेकर कई खुलासे किए हैं.
Photo: Screengrab
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा बताती हैं कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के कहने के बावजूद उन्होंने गाने में बिकिनी नहीं पहनी. आदित्य अमीषा की छवि को बदलना चाहते थे.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा कहती हैं, 'मैंने अपने आप को कभी हॉट या सेक्सी नहीं माना है. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने मुझसे कहा कि मुझमें वो बात है. उन्होंने मुझे चैलेंज किया था कि वो मेरी छवि एक खूबसूरत लड़की से हॉट एंड सेक्सी लड़की में बदल देंगे.'
Photo: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा ने आगे 'लेजी लम्हे' गाने को शूट करने के पीछे की परेशानियों पर भी खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बिना बिकिनी पहने गाने के लिए काफी मेहनत की.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
अमीषा ने गाने के लिए स्कूबा डाइविंग ट्रेनिंग ली ताकि शूट के दौरान जब वो पानी के अंदर हों, तो बबल कम बने और वो ढंग से गाने के लिरिक्स बोल पाएं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये गाना 11-12 दिन में सर्दियों के मौसम में शूट किया था.
Photo: Instagram @ameeshapatel9
एक्ट्रेस ने कहा, 'गाने की शूटिंग के दौरान मैं और सैफ बीमार पड़ गए थे. लेकिन जब भी हम दोनों वो अंडरवॉटर शॉट देखते थे, तब सैफ मुझसे कहते थे कि तुम कैसे पानी के अंदर भी इतनी हॉट दिख सकती हो?'
Photo: Screengrab
'जबतक सैफ और कुणाल कोहली ने वो चीज मेरे सामने नहीं रखी थी, तबतक मुझे नहीं अंदाजा था कि मैं मर्दों पर कोई असर डाल रही हूं.' बता दें कि फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' में रानी मुखर्जी भी शामिल थीं.
Photo: Screengrab