धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए सनी देओल, अमीषा ने संभाला, लगाया गले

30 Dec 2025

Photo: Insatgram/@ameeshapatel9

फिल्म 'गदर' के तारा सिंह और सकीना अल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल एक दूसरे को दशकों से जानते और समझते हैं.

अमीषा ने सनी को संभाला

Photo: Insatgram/@ameeshapatel9

देओल परिवार के लिए अभी मुश्किल वक्त चल रहा है. नवंबर के महीने में सीनियर एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका परिवार टूट गया है.

Photo: Insatgram/@ameeshapatel9

अब धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हो रही है. सनी देओल और बॉबी देओल ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग 29 नवंबर की शाम मुंबई में करवाई.

Photo: Insatgram/@maddockfilms

यहां देओल परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे रेखा और सलमान खान संग अन्य शामिल हुए. साथ ही फिल्म के स्तर अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और डायरेक्टर श्रीराम राघवन भी पहुंचे.

Photo: Yogen Shah

मूवी देखने के बाद सनी देओल पिता को याद कर इमोशनल होते नजर आए. अब अमीषा पटेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक्टर को संभाल रही हैं और गले लगा रही हैं.

Photo: Insatgram/@ameeshapatel9

अमीषा पटेल का धर्मेंद्र से गहरा लगाव था. उनके निधन के बाद भी वो सनी देओल से मिली थीं. उन्होंने सनी संग इमोशनल मोमेंट का वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र की तारीफ भी की है.

Photo: Insatgram/@ameeshapatel9

अमीषा ने 'इक्कीस' की टीम को सफलता के लिए गुड लक कहा. साथ ही कहा की धर्मेंद्र की वजह से ये दिल छूने वाली बन गई है. उन्होंने स्क्रीनिंग में बुलाने के लिए सनी और बॉबी को शुक्रिया भी कहा.

Photo: Yogen Shah

फिल्म 'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल निभाया है. उन्हें भारत के सबसे यंग परमवीर चक्र विजेता शहीद अरुण खेत्रपाल के रोल में देखा जाएगा. फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होगी.

Photo: Yogen Shah