'वन नाइट स्टैंड भी कर लूंगी', विदेशी हीरो पर लट्टू 50 साल की एक्ट्रेस, कही दिल की बात

25 SEPT 2025

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा पटेल 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वो दिल ही दिल में किसी को चाहती हैं. 

अमीषा का क्रश कौन?

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज पर टोटल फिदा हैं. ये तो वो कई बार बता चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने क्रश को लेकर एक बड़ी बात और कह दी है. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा ने रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में बताया कि वो अपने उसूलों को साइड कर उनके साथ रात भी बिताने को तैयार हैं.

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा ने आह भरते हुए कहा कि टॉम क्रूज के साथ अगर आप पूछो कि उनके साथ रात बिताना पसंद करोगी? तो हां मैं उनके साथ वन नाइट स्टैंड के लिए भी तैयार हूं. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

इसी के साथ अमीषा ने रिक्वेस्ट की कि उनके साथ प्लीज पॉडकास्ट करो ताकि मुझे और बातें पता चल सकें. मुझे बचपन से उनपर क्रश है. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

वो बोलीं- मेरी पेंसिल बॉक्स, फाइल्स, स्टेशनरी सब पर उनकी तस्वीर थी. मेरे रूम में भी सिर्फ उनकी फोटो लगी थी. मैं उनके लिए अपने उसूल तक साइड में रखके कुछ भी कर सकती हूं. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा ने बताया हॉलीवुड में हमेशा ये रहा है कि हम एक्टर्स हैं तो 15 मिनट के रोल में भी अच्छा काम कर सकते हैं, ऑस्कर ले सकते हैं. हमारी इंडस्ट्री में ही सबको पोस्टर बॉय बनना है.

Photo: Instagram @ameeshapatel9