एक्ट्रेस के पास 400 लग्जरी बैग्स, इनमें सबसे महंगा Birkin, बोली- नीता अंबानी...

18 Sep 2025

Photo: Instagram @ameeshapatel9

कुछ समय पहले कोरियोग्राफर फराह खान, अमीषा पटेल के घर गई थीं. वहां, अमीषा ने फराह को अपना क्लोजेट एरिया दिखाया था. 

अमीषा के पास महंगे बैग्स

Photo: Instagram @ameeshapatel9

यहां पर पूरी अलमारी में लग्जरी बैग्स रखे थे. अमीषा को बैग्स का बहुत शौक है. ऐसे में वो कोई भी बैग नया लॉन्च होता है तो उसका पहला पीस वही खरीदती हैं. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

अमीषा ने फराह को ये भी बताया था कि वो अबतक करोड़ों रुपये बैग्स पर खर्च कर चुकी हैं. खासकर बरकिन बैग्स में उनकी रूची काफी ज्यादा है.

Photo: Instagram @ameeshapatel9

हाल ही में रणवीर अहलाबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा ने बरकिन बैग्स पर चर्चा की. उन्होंने काफी सारे फैक्ट्स बताए. कहा कि नीता अंबानी के पास भी बरकिन बैग है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

बरकिन क्या होता है? अमीषा ने कहा कि ये बैग्स की दुनिया का रोल्स रॉयस होता है. इसकी कीमत 13 लाख से शुरू होकर करोड़ों में जाती है. 

Photo: Screengrab

बरकिन को अगर आप बेचने जाते हैं तो इसकी दोगुनी कीमत आपको मिलती है. तो ये आपके लिए एक तरह का इनवेस्टमेंट भी हो सकता है. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9

जापान में एक रिवाज है कि अगर आप बैंक का लोन चाहते हो तो वहां पर आप अपना बरकिन गिरवी रख सकते हो. ये कोलैट्रल की तरह काम करता है. 

Photo: Instagram @ameeshapatel9