24 oct 2025
Photo: Instagram/@amarkaushik
फिल्म 'स्त्री', 'भेड़िया' 'स्त्री 2' और 'बाला' जैसी फिल्मों के डायरेक्ट अमर कौशिक अपनी अगली अपकमिंग फिल्म 'महावतार' को लेकर सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram/@amarkaushik
उनकी आने वाली फिल्म 'महावतार' में विक्की कौशल परशुराम का किरदार करने वाले हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है. हालांकि इसके डिले होने की खबर है.
Photo: Instagram/@vickykaushal09
अब विक्की कौशल की इस मचअवेटेड फिल्म को लेकर डायरेक्टर अमर कौशिक ने खुलकर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि महावतार कब रिलीज होगी.
Photo: Instagram/@vickykaushal09
दरअसल बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अमर कौशिक ने कहा , 'महावतार की तैयारी 6-7 महीने से चल रही है. मुझे तो सोच के ही डर लग रहा है. हमने सेट डिजाइन, हथियार डिज़ाइन, हर किरदार कैसा दिखेगा, वगैरह पर काम किया है.'
Photo: Instagram/@amarkaushik
अमर कौशिक ने आगे कहा, 'स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन हमें और समय चाहिए. विक्की अपने बाकी कमिटमेंट्स पूरे करेंगे और उसके बाद वह अपनी तैयारी भी शुरू करेंगे. इसलिए उम्मीद है कि अगले साल 2026 के मिड तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.'
Photo: Instagram/@amarkaushik
इसके साथ ही डायरेक्टर ने ये भी बताया कि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा, 'मैं बचपन से ही इस कहानी से प्रभावित हो गया था. इसलिए इस फिल्म को बनाने के लिए उत्साहित हूं.'
Photo: Instagram/@amarkaushik
वहीं प्रोड्यूसर के तौर पर अमर कौशिक की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' है. जो मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म है.
Photo: Instagram/@amarkaushik