सक्सेस के नशे में चूर चाचा ने तोड़ा रिश्ता, परिवार में पड़ी फूट? सिंगर बोला- वो भूखे शेर...

6 SEP 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik

सिंगर अमाल मलिक इन दिनों 'बिग बॉस 19' में अपने वन लाइनर्स से फैंस के दिल जीत रहे हैं. हालांकि, इस हफ्ते उन्हें सलमान से फटकार भी पड़ेगी.

अमाल मलिक का खुलासा

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल मलिक शो में अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे करते दिखते हैं. अब एक बार फिर वो अपने फैमिली डायनेमिक्स को लेकर शो में बातचीत करते नजर आए.

Photo: Instagram @amaal_mallik

कंटेस्टेंट जीशान कादरी और बसीर अली संग बात करते हुए अमाल मलिक ने अपने चाचा और बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक संग अपने रिश्ते पर बात की.  

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने बताया कि एक वक्त पर उनके चाचा अनु मलिक ने इंडस्ट्री में खुद के मजबूत कदम जमा लिए थे, जबकि उनके पिता डब्बू मलिक को कामयाबी नहीं मिली थी. 

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने बताया कि उनके पति ने हमेशा भाई का असिस्टेंट बनकर काम किया. उनका साथ दिया. मगर अनु मलिक  ने उन्हें कुछ नहीं समझा. इस वजह से दोनों के परिवार के बीच दूरियां आ गईं. 

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने बताया कि उनके पेरेंट्स को उस वक्त ज्यादा दुख पहुंचता था, जब फैमिली गैदरिंग या फिर किसी भी इवेंट में अनु मलिक और उनके बच्चे अमाल के परिवार को अनदेखा करते थे. वो हाय-हैलो तक नहीं करते थे.

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने चाचा अनु मलिक के बारे में बताया कि वो हमेशा से काम को लेकर काफी जुनूनी रहे हैं. अमाल ने चाचा अनु मलिक को सम्मान के साथ एक 'भूखा शेर' बताया, जो हर कीमत पर अपना लक्ष्य हासिल करके ही दम लेता है. 

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने ये भी बताया कि उनके पिता और अनु मलिक एक दूसरे के टच में हैं. मगर दोनों के बच्चे एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. 

Photo: Instagram @amaal_mallik