61 साल की कुनिका पर सरेआम चिल्लाए अमाल, नाराज हुईं गौहर, बोलीं- बुरा लगता है...

16 Sept 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik/gauaharkhan

बिग बॉस 19 में चौथे हफ्ते में गेम रोमांचक हो गया है. शो में सबके असली रंग नजर आने लगे हैं. अमाल मलिक घर के कैप्टन बने हैं.

अमाल पर बरसीं गौहर खान

Photo: Instagram @amaal_mallik

कैप्टन बनते ही अमाल के बदले तेवर देखने को मिल रहे हैं. वो बीते एपिसोड में घरवालों पर ड्यूटीज को लेकर चिल्लाने लगे. कुनिका सदानंद संग भी उनकी बहस हुई.

Photo: Instagram @amaal_mallik

किचन ड्यूटी से फ्री करने के बाद भी कुनिका का किचन के कामों में इंवॉल्व रहना अमाल को पसंद नहीं आया. वो जोर से कुनिका पर चिल्लाते नजर आए.

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल का ऐसा बिहेवियर देखकर कुनिका चौंक गई थीं. उन्होंने सिंगर से कहा- ऐसे इज्जत दोगे तुम? इसका जवाब देते हुए अमाल ने कहा कि वो किसी के नौकर नहीं हैं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

सोशल मीडिया पर अमाल के एग्रेसिव नेचर पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक्स बीबी कंटेस्टेंट गौहर खान ने सिंगर के बिहेवियर की आलोचना की है.

Photo: Instagram @gauaharkhan

गौहर ने X पर लिखा- हां, कुनिका जी थोड़ी नखरेबाज, तानेबाज और अपने इंस्ट्रक्शन को लेकर इरिटेटिंग हैं. लेकिन मुझे बुरा लगता है जिस तरह से लोग उनसे बात करते हैं...

Photo: X @GAUAHAR_KHAN

''वो 61 साल की हैं यार, थोड़ा तो ख्याल रखो टोन का. अमाल अथॉरिटी को हैंडल नहीं कर सकते, अथॉरिटी लेने का पद जिम्मेदारी के साथ आता है.''

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

अमाल को उनके एग्रेशन पर भले ही कुछ लोग ट्रोल कर रहे हो, लेकिन उनके गेम को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस का मानना है वो ही बिग बॉस का ये सीजन जीतेंगे.

Photo: Instagram @amaal_mallik