धर्म की वजह से टूटा था रिश्ता, मिस्ट्री गर्ल के प्यार में अमाल, कैमरे पर कुबूला- तुम्हारी इज्जत...

28 Aug 2025

PHOTO:  Aaj Tak

सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस हाउस में फैन्स को एंटरटेन करते दिख रहे हैं. अमाल सभी कंटेस्टेंट्स के साथ हंसते-मुस्कुराते रहते हैं.

GF के लिए अमाल का मैसेज

PHOTO:  Aaj Tak

शो शुरू हुए महज चार दिन हुए हैं और उन्हें गर्लफ्रेंड की याद सताने लगी है. उन्होंने कैमरे के सामने गर्लफ्रेंड के लिए खास मैसेज शेयर किया है.

PHOTO:  Instagram @amaal_mallik

वो कहते हैं कि मुझे अपने खास इंसान से एक बात कहनी है. वो डरते हैं कि मैं बिग बॉस 19 में कुछ गड़बड़ कर दूंगा. या फिर वहां किसी और को पसंद करने लगूंगा.

PHOTO:  Instagram @amaal_mallik

'लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. मैं ये दिल से कह रहा हूं. अगर तुम मुझे देख रही हो, तो समझो मैं यहीं हूं और तुम्हारी इज्जत भी अपने साथ लेकर आया हूं.'

PHOTO:  Instagram @amaal_mallik

'मैंने तुमसे एक वादा किया है और तुमने भी कहा था कि शो खत्म होने के बाद जब हम मिलेंगे, तो दिल से बैठकर बातें करेंगे. एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे.'

PHOTO:  Instagram @amaal_mallik

अमाल का ये मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स उनके इस क्यूट मैसेज को लेकर बात कर रहे हैं.

PHOTO:  Instagram @amaal_mallik

इससे पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अमाल ने कहा था कि 'कबीर सिंह' के वक्त उनका ब्रेकअप हुआ था. उनकी गर्लफ्रेंड के परिवार वालों को उनका धर्म मंजूर नहीं था.

PHOTO:  Instagram @amaal_mallik

अलग-अलग धर्म होने की वजह से उन्होंने अपना प्यार खो दिया. ब्रेकअप के बाद अमाल को नया प्यार मिल गया है. उन्होंने कैमरे पर गर्लफ्रेंड से दिल की बात भी कह दी है. 

Video: Instagram @rockey.editing