क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन को डेट कर रहे अमाल? परिवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोनों...

7 NOV 2025

 Photo: Instagram @maltichahar

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने हाल ही में शो में खुलासा किया था कि वो अमाल मलिक को पहले से जानती हैं. बाहर उनसे कई दफा मिल चुकी हैं.

मालती को डेट कर रहे अमाल?

 Photo: Instagram @maltichahar

मालती के इस खुलासे के बाद से उन्हें अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड माना जा रहा है. दोनों का रिश्ता चर्चा में है. 

 Photo: Instagram @amaal_mallik

ऐसे में अब अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने सिंगर और मालती के रिश्ते का सच बताया है.

Photo: Screengrab

Times Now संग बातचीत में रोशन गैरी से पूछा गया कि क्या मालती ही अमाल की गर्लफ्रेंड हैं? इसपर उन्होंने कहा- इसकी सफाई अमाल ही दे सकता है.

Photo: Screengrab

'मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी ये बता सकता है कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है या नहीं. लेकिन जहां तक मुझे लगता है, जो भी थोड़ा बहुत प्रोमो दिखा है...तो मुझे नहीं लगता कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है. क्योंकि इतने हफ्तों में, कहीं किसी पॉइंट पर भी ऐसा कुछ नहीं लगा है.' 

Photo: Screengrab

'अगर वो रिश्ते में होते तो कहीं ना कहीं अमाल की तरफ से भी कुछ ऐसी बात होती. लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं लगा. ' 

 Photo: Instagram @amaal_mallik

'मतलब कुछ तो फीलिंग्स दिखती हैं ना, क्योंकि हमने तो इतने बिग बॉस देखे हैं. इतने रोमांस देखे हैं शो में पनपते हुए...मगर ऐसा कुछ नहीं लगा. मेरे ख्याल से बिग बॉस खेल रहे हैं.' 

 Photo: Instagram @amaal_mallik