4 NOV 2025
Photo: Screengrab
अमाल मलिक इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने अमाल को लेकर शो में बड़ा खुलासा किया है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
दरअसल, मालती और अमाल अब तक शो में अनजान बने हुए थे, मगर हालिया एपिसोड में मालती ने कहा कि वो और अमाल एक दूसरे को पहले से जानते हैं. अमाल ने उनके लिए एक दफा 4-5 गाने भी गाए थे.
Photo: Instagram @maltichahar
मालती ने ये भी दावा किया कि उनके पिता और भाई को भी अमाल और उनके रिश्ते के बारे में पता है. मालती के इस खुलासे के बाद से उन्हें अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड माना जा रहा है.
Photo: Instagram @maltichahar
मगर अमाल का कहना है कि वो मालती से बाहर सिर्फ 5 मिनट के लिए ही मिले थे. अमाल के इस दावे को बिग बॉस 19 से बाहर हो चुके आवेज दरबार ने झूठा बताया है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
आवेज दरबार ने X पर पोस्ट कर लिखा- अमाल ने सिर्फ बातें ही ट्विस्ट नहीं कीं...उसने मेरे बारे में भी बहुत कुछ झूठ बोला है.
Photo: Instagram @awez_darbar
'मालती के केस में भी वो सभी को गलत कहानी सुनाकर क्लीन बनने की एक्टिंग कर रहा है. वो दावा कर रहा है कि वो मालती से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिला था.'
Photo: Screengrab
'मगर सच्चाई ये है कि वो दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं. फिर भी शो में 'मैं उसे नहीं जानता' का ड्रामा कर रहा है. ये बिल्कुल क्लियर है कि अमाल झूठ बोल रहा है और डबल गेम खेल रहा है. '
Photo: Instagram @amaal_mallik
'ईमानदारी से कहूं तो शहबाज और नीलम का रिएक्शन भी सभी के सामने एक्सपोज हो गया है. अमाल के सामने इनकी हिम्मत ही नहीं पड़ती है कुछ बोलने की. बस चुपचाप देखते रहते हैं. पूरे एपिसोड में सब को डबल स्टैंडर्ड दिख गया. '
Photo: Screengrab