23 OCT 2025
Photo: Instagram @amaal_mallik
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक छाए हुए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इमोशनल स्टेज पर नजर आएं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
नींद में अमाल रोते हुए दिखे. वो मां को पुकारते हुए नजर आए. उनके साथ बगल में लेटे शहबाज दोस्त अमाल को यूं रोता देख डर जाते हैं.
Photo: Instagram @amaal_mallik
वो अमाल को उठाते हैं, उनसे पूछते हैं क्या हुआ. तब अमाल ने कहा उन्होंने बहुत बुरा सपना देखा था. उन्हें अपनी मां की याद आ गई थी.
Photo: Instagram @amaal_mallik
अमाल के इस वीडियो का कई यूजर्स ने मजाक उड़ाया था. इसपर सिंगर की फैमिली ने रिएक्ट किया है. अमाल के इंस्टा पर फैमिली ने पोस्ट लिखा है.
Photo: Instagram @amaal_mallik
कैप्शन में लिखा है- कभी-कभी दिल से आए मोमेंट्स 'एंटरटेनमेंट' के नाम पर दिखाए जाते हैं. लेकिन हर चीज TRP के लिए नहीं होती. हर चीज कंटेंट नहीं होता.
Photo: Instagram @amaal_mallik
बीती रात मजाक या ड्रामा नहीं था, वो इमोशंस थे. जब अमाल ने नींद में 'मम्मी' कहा, तो वो कैमरे के लिए नहीं था. एक बेटा अपनी मां को मिस कर रहा था.
Photo: Instagram @amaal_mallik
वो रियल, रॉ और कमजोर पल था. उन सभी पेड PR और मीम पेज पर शर्म आती है, जिन्होंने ऐसे नाजुक पल का मजाक उड़ाया.
Photo: Instagram @amaal_mallik
अमाल के लिए कहा कि वो 'पागल' है, किसी ने कहा उसे 'दौरे पड़ रहे हैं'. कुछ चीजें हंसी के लिए नहीं होतीं. हम इसे वैसे ही शेयर करना चाहते हैं जैसा वो था…वो मनोरंजन नहीं, जज्बात थे.
Photo: Instagram @amaal_mallik
जो लोग कहते हैं बिग बॉस अमाल के लिए बायस्ड हैं, वो इस सवाल का जवाब दें. किसी के नाजुक पल को TRP के लिए दिखाना, क्या इसे आप बायस्ड होना कहेंगे?
Photo: Instagram @amaal_mallik