अमाल-तान्या की बढ़ी नजदीकियां? सिंगर के पिता ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ज्यादा रोमांस...

21 Sep 2025

Photo: Instagram @colorstv @daboomalik

बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं.

क्या बोले अमाल के पिता-भाई?

Photo: Instagram @colorstv

तान्या और अमाल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को पसंद आ रहा है. दोनों के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Photo: Instagram @colorstv

तान्या मित्तल और अमाल की बढ़ती नजदीकियों पर अब अमाल के पिता डब्बू मलिक ने रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @colorstv

टेली मसाला संग बातचीत में अमाल के पिता से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि तान्या और अमाल की दोस्ती को लोगों ने अलग एंगल दे दिया है?

Photo: Instagram @daboomalik

इसपर अमाल के पिता बोले- कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.

Photo: Instagram @colorstv

तान्या के बारे में अमाल के पिता बोले- आप बहुत अच्छी हो. बहुत प्यार से बात करती हो. बहुत अच्छी चीजें सिखाती हो. मुझे वो बहुत पसंद हैं. वो स्वीटहार्ट हैं. 

Photo: Instagram @colorstv

'तान्या एक अच्छी इंसान हैं. दोनों की दोस्ती को ज्यादा रोमांस का टैग नहीं दीजिए. दोनों दोस्त हैं.'

Photo: Instagram @colorstv

अमाल के छोटे भाई अरमान मलिक से जब तान्या संग अमाल के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर बात करने से ही इनकार कर दिया. इससे साफ जाहिर है कि वो नहीं चाहते कि उनके भाई का नाम किसी के भी साथ जुड़े. 

Photo: Instagram @colorstv