35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...

25 AUG 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik

लंबे इंतजार के बाद आखिर 'बिग बॉस19' का आगाज हो चुका है. 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर था.

अमाल का खुलासा

Photo: Sana Farzeen

इस साल शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने धांसू एंट्री की. इनमें से एक पॉपुलर सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक भी हैं. अमाल ने प्रीमियर नाइट में सलमान संग अपने दिल की कई बातें शेयर कीं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

स्टेज पर सलमान ने अमाल से उनका रिलेशनशिप स्टेटस भी पूछ डाला. इसपर अमाल ने कंफर्म किया कि वो पूरी तरह से सिंगल हैं. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

रिलेशनशिप पर अमाल बोले- मैं अभी सिंगल हूं. थोड़ी उम्मीद थी कि प्यार लौटेगा, लेकिन वो हुआ नहीं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में अमाल का दिल किसी के लिए धड़कता है या नहीं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

रिलेशनशिप के अलावा अमाल ने अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

35 साल के अमाल ने कहा कि उन्होंने अपने डिप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने परिवार संग रिश्ता तोड़ने की भी बात कही थी. इस वजह से उनके पेरेंट्स काफी दुखी हुए थे. 

Photo: Instagram @amaal_mallik

अब खुद को बेहतर तरीके से जानने के लिए और कुछ नया करने के लिए अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में एंट्री ली है. अब शो में वो कितना आगे तक जाते हैं ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality