अली गोनी ने नहीं बोला 'गणपति बाप्पा मोरया', हुए ट्रोल, निया ने क‍िया सपोर्ट

3 Sept 2025

Photo: Instagram/@niasharma90

टीवी एक्टर अली गोनी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. मुंबई में गणेश उत्सव की धूम है. ऐसे में अली को गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन और दोस्त निया शर्मा के साथ देखा गया.

अली गोनी हुए ट्रोल

Photo: Instagram/@alygoni

शो 'लाफ्टर शेफ' के स्टार्स कृष्ण अभिषेक, भारती सिंह, निया शर्मा और सुदेश लहरी समेत अन्य के साथ अली गोनी ने गणपति उत्सव को सेलिब्रेट किया. इस दौरान सबकी नजर एक्टर पर थी. 

Photo: Instagram/@alygoni

इस मौके पर निया शर्मा और जैस्मिन भसीन को गणपति बाप्पा मोरेया के नारे लगाते देखा गया. दोनों खूब नाची भी. लेकिन इस दौरान अली मुस्कुराते हुए शांत खड़े थे.

Video: X/@VigilntHindutva

सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुकी वीडियो में अली गोनी को बेहद खुश जैस्मिन और निया के बीच आराम से खड़े हैं. दोनों नारे लगती हैं, लेकिन अली कुछ नहीं कहते. ये बात कुछ यूजर्स को चुभ गई.

Video: X/@VigilntHindutva

यूजर्स को अली गोनी का बाप्पा की जयजयकार न करना पसंद नहीं आया. इसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. कुछ लोगों ने धर्मनिरपेक्षता पर ही सवाल उठा दिया.

Video: X/@VigilntHindutva

हालांकि अली गोनी की दोस्त और एक्ट्रेस निया शर्मा उनके सपोर्ट में आईं. निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्टर संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'किसी के त्योहार में शामिल होना ही बड़ी इज्जत देने वाली बात होती है.'

Video: X/@VigilntHindutva

'और हम भारत में गणपति, ईद और हर एक त्योहार को ऐसे ही पूरे जोश के साथ मनाते हैं.' निया का दोस्त को सपोर्ट करना उनके फैंस को भाया है. ऐसे में एक्ट्रेस को दुआएं मिल रही हैं.

Video: X/@VigilntHindutva